तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन स्कूली बच्चों की मौत

चेन्नई । तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वनियमबाडी के पास वलयमाप्पु गांव में दो साइकिलों पर सवार तीन स्कूली छात्रों को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। तीनों लड़कों की पहचान एस. रफीक और दो भाईयों, आर. विजय और आर. सूर्या के रूप में हुई है, जो अपनी साइकिल पर थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक कक्षा 8 में पढ़ते थे। जबकि भाई, सूर्या और विजय एक ही साइकिल पर सवार थे, रफीक दूसरी साइकिल पर था।मृतक बच्चे वनियामबाड़ी के मेलवमपट्टी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया, लड़कों को कुचलने वाली एसयूवी का चालक संतोष कुमार (29) हमारी हिरासत में है और उसने कहा कि जब कुछ मवेशी अचानक राजमार्ग पार कर गए, तब वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा था।इसके बाद एसयूवी विपरीत दिशा में मुड़ गई और साइकिल से स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी। दुर्घटनास्थल पर चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर भारी यातायात जाम था और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति पर सीधे नियंत्रण किया और यातायात भीड़ को हटा दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *