शहडोल/सोनू खान। बुधवार की शाम चली तेज आंधी तूफान में कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर लगा जामुन का पेड़ गिरा बाइक आई चपेट में। बुधवार की शाम अचानक तेज आंधी तूफान होने की वजह से कलेक्ट्रेट परिसर सुलभ कांप्लेक्स के बगल में लगा एक पुराना जामुन का पेड़ गिर गया नीचे खड़ी एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई जामुन का पेड़ गिरते ही कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े कर्मचारी वह पुलिसकर्मी सहित आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जामुन के पेड़ में लगे फलों को तोड़कर खाने लगे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नदारद दिखाइए जामुन का पेड़ गिर जाने के कारण कलेक्ट्रेट के अंदर आने जाने वाले लोगों को भी भीड़ की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक पाली ड्यूटी के लिए जाने वाले कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर जामुन के पेड़ के नीचे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांकMp 18mg 1938 खड़ा कर ड्यूटी गया था उसी दौरान बुधवार की शाम चली आंधी तूफान में जामुन का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में मोटरसाइकिल आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई है।
Advertisements
Advertisements