तेंदुओं का ‘डेथ सेंटर’ बना पनपथा

नवंबर महीने मे हुई चौथी मौत, सकते मे राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे एक वयस्क नर तेंदुए की मौत ने पार्क प्रबंधन की कार्यप्रक्रिया और व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा दिया है। हलांकि विभागीय अधिकारी इस घटना को भी बाघ के हमले से हुई बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पनपथा के बफर परिक्षेत्र अंतर्गत करौंदिया बीट के जंगल मे गश्तीदल को इस तेंदुए का शव मिला था। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत मृत वन्यजीव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना स्थल के आसपास मिले साक्ष्यों के मुताबिक किसी बाघ के हमले मे घायल होने के बाद अत्याधिक रक्त स्त्राव के कारण तेंदुए की मौत हुई है। गौरतलब है कि मौजूदा महीने के दौरान पनपथा रेंज मे तेंदुए के मौत की यह चौथी घटना है। इससे पहले 20 नवंबर को दो तेंदुआ शावको की मौत हो गई थी। 26 तारीख को एक वयस्क मादा तेंदुए मारा गया, जबकि 30 नवंबर को नर तेंदुए की मौत भी इसी इलाके मे हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *