शहडोल । वन परीक्षेत्र बुढार के बीट अर्झुली पीएफ 808 में शिकारियों के द्वारा घात लगाकर तेंदुए का शिकार कर उसका खाल उतारीजा रही थी। लेकिन ग्रामीणों की आहट पाकर कथित शिकारी मौके से फरार हो गए। जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है वह अहिरगमा, केशवाही और बुढ़ार वन परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित है। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और अपनी कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि वन अमले ने मौके से मृत तेंदुआ के शरीर को बरामद कर लिया है।
ऐसी चर्चा व्याप्त है कि बुढार वन परिक्षेत्र में कई दिनों से वन्य प्राणी तेंदुआ की आहट पर थी लेकिन वन परिक्षेत्राधिकारी बुढार द्वारा क्षेत्र की मॉनिटरिंग नही की गई। जिसके चलते श्रेणी 01 के वन्य प्राणी तेंदुए का शिकार शिकारियों ने कर लिया। अभी हाल ही में 3421 तेंदुओं के साथ पूरे देश में म्.प्र.ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परंतु अधिकारियों द्वारा लापरवाही करते हुए फिर से एक वन्य प्राणी को काल के गाल में पहुंचा दिया। ऐसी चर्चा व्याप्त है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी बुढार अब अपना स्थानांतरण कराने के लिए पूरे जी-जान से लगी हुई हैं। इनकी इसी लापरवाही के चलते वन्य प्राणी की शिकार हुआ है। वन अधिकारियों के समक्ष अब चुनौती शिकारियों को पकड़ने की है।
Advertisements
Advertisements