तेंदुआ की हत्या के तीन और आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के सामान्य वन मंडल के घुनघुटी वन परिक्षेत्र मे मादा तेंदुआ की हत्या मामले के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरेपियों के नाम बाबूलाल उर्फ बाबू पिता कृष्णपाल सिंह 26, राममनोहर सिंह पिता ददई 36 तथा ललन सिंह पिता उमाशंकर सिंह 30 बताये गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस पाली जनपद अंतर्गत ग्राम ओढ़ेरा स्थित उदयभान सिंह के कुएं मे एक तेंदुए का शव पाया गया था। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि कुछ ग्रामीणों ने वन्यजीवों के शिकार के लिए बिजली का करंट फैलाया था, जिसमे फंस कर एक वयस्क मादा की मौत हो गई। जिसके बाद उसकी लाश बोरे मे बंद कर कुएं में फेंक दी गई थी। वन विभाग द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्य तथा मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले अनिल सिंह उर्फ गोलू पिता कृष्णपाल सिंह 23 को पकड़ कर पूंछतांछ की गई। जिसके बाद उसका भाई बाबूलाल उर्फ बाबू तथा अन्य दो आरोपी भी पकड़ लिये गये। आरोपियों ने बताया है कि उन्होने बीती 9 जनवरी के दिन इस घटना को अंजाम दिया था। वन विभाग द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।