तीसरी लहर से बचाव हेतु करें जरूरी इंतजाम
जिले के पालक मंत्री ने वीसी के माध्यम से ली क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
उमरिया। प्रदेश शासन के आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे द्वारा सोमवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली गई। इस दौरान कोविड 19 की तीसरी लहर के रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि जिले मे जो ऑक्सीजन प्लांट बनवाये गये हैं, उनहे टेस्ट करें। किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर उनका सुधार कार्य कराया जाए। प्रभारी मंत्री ने पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर को दिये और कहा कि जिले मे कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड मे सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायें। समीक्षा मे प्रथम तथा द्वितीय वैक्सीनेशन के संबंध मे चर्चा की गई। समिति ने समस्त नागरिकों से अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की है।
सैलानियों पर रखें नजर
प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने प्रशासन से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे आने वाले सैलानियों पर विशेष नजर रखने की जरूरत पर बल दिया। उन्होने कहा कि इस संबंध मे वहां के होटल प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित करा कर उन्हे बचाव की जानकारी दें। मंत्री ने जिला, ब्लाक स्तर तथा पंचायत स्त र पर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हंै। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जनप्रतिनिधि राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, राकेश प्रताप सिंह, मान सिंह, पुष्पराज सिंह, नोडल अधिकारी कोविड-19 सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
तीसरी लहर से बचाव हेतु करें जरूरी इंतजाम
Advertisements
Advertisements