मृतकों में एक की सप्ताह भर पहले हुई थी शादी
भरतपुर। भरतपुर जिले में नई कार लेकर घरवालों को बिना बताए घूमने निकले तीन सगे भाइयों सहित पांच युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इनमें से एक युवक की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में युवकों की कार से टकराने वाली बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा जिले के बरखेड़ा गांव में हुआ। वहां कार और बोलेरो में आमने सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई थी। कार में पांच युवक और बोलेरो में चार लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनकें परिजनों को सौंप दिया है। इसमें तीन युवक सगे भाई थे, चौथा उनका ममेरा भाई था। पांचवां उनका भांजा था। हादसे में मारे गए सभी युवक 17 से 25 साल की बीच की उम्र के थे। मृतकों में से अरबाज, परवेज और वसीम सगे भाई थे, जबकि आलम उनके मामा का बेटा और आशिक सगी बहन का बेटा था।
एसीपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जिस कार में ये युवक सवार थे,वह हाल ही में खरीदी गई थी। परिवार के सभी युवक बुधवार रात करीब 8 बजे परिजनों को बिना बताए उसमें घूमने निकल गए। इस बीच उनकी बोलेरो से टक्कर हो गई और पांचों के पांचों युवक हादसे में मारे गए। हादसे के शिकार हुए वसीम की आठ दिन पहले ही शादी हुई बताई जा रही है।