तीन मरीज हुए स्वस्थ्य, एक नया पॉजिटिव मिला

उमरिया। गत दिवस तीन और मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घरों को रवाना हुए। जबकि पाली मे एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह से अब जिले मे एक्टिव मामलों की संख्या 33 रह गई है। चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने ताली बजा कर ठीक हुए मरीजों का उत्साहवर्धन किया। तीनो मरीजों ने बताया कि कोरोना संक्रमण झेलने के बाद कोविड सेंटर मे क्वारंटाईन के दौरान चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनके सांथ बेहद आत्मीय व्यवहार दिया और घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा व्यवस्था की। आरएमओ डा. संदीप सिंह ने स्वस्थ्य हुए कोरोनो योद्धाओं को घर मे क्वारंटाईन रहने, मास्क का नियमित उपयोग तथा लोगों से दूरी बनाये रखने की सलाह दी है। विदाई के समय नोडल अधिकारी अनिल सिंह, सहायक नोडल अधिकारी रोहित सिंह बघेल, नृपेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले मे अब तक कोरोना के 84 पॉजीटिव केस चिन्हित किए गये हैं। जिनमे से 49 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है। जबकि 2 करोना पाजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। वहीं 23 मार्च से 18 अगस्त तक 6356 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए है तथा 61346 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *