ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में घरेलू विवाद के कारण एक महिला अपने 3 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा महिला को बचा लिया गया, लेकिन तीन मासूम बच्चों की कुएं में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मुहारा ग्राम निवासी 31 साल की राजकुमारी मंगलवार सुबह घरेलू कलह के चलते अपने बच्चों को लेकर गांव में ही खेत पर स्थित कुएं पर पहुंची, जहां पहले उसने अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. बाद में खुद ने भी कुएं में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में कुएं से महिला को बचा लिया, लेकिन तीनों मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इससे पहले महोबा में पति की प्रताड़ना और जुड़वा बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों के तानों से परेशान विवाहिता ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दिल दहला देने वाली यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव की है। मनीराम राजपूत ने अपनी पुत्री रीता का विवाह 3 साल पहले महुआ बांध गांव निवासी महेंद्र राजपूत के साथ किया था। शादी के बाद से ही पति महेंद्र, रीता को शराब पीकर मारता-पीटता, वहीं अन्य ससुराली जन भी उस आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते रहते। हद तब हो गई जब एक साल पहले रीता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इसके बाद से पति की प्रताड़ना बढ़ती चली गई।
तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, ग्रामीणों ने महिला को बचाया लेकिन… बच्चों की मौत
Advertisements
Advertisements