तीन नावों से पार नहीं होता भव सागर

ग्राम महुरा मे बह रही भगवत कथा अमृत की पुण्य सलिला, आज भव्य समापन
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद क्षेत्र के ग्राम महुरा मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे भगवान की लीलाओं पर अमृतमयी प्रवचन का श्रवण करने जिले भर से हजारों की तादाद मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक महाराणा क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया है। बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रसंग का उल्लेख करते हुए जबलपुर से पधारीं व्यासपीठाधीश्वर, महान विदुषी पूज्या सोनम मिश्रा ने कहा कि भगवान, भाग्य और कर्म, तीनो का अपना-अपना महत्व है, परंतु इन तीनो नावों पर सवार हो कर जीवन का सागर पार नहीं हो सकता। इसके लिये विश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है। परमात्मा की भक्ति सभी को नहीं मिलती है। मोहमाया को त्याग कर भक्ति और भावना के सांथ सुमिरन करने वाले व्यक्ति को भगवान अवश्य मिलते हैं।
विधायक, पूर्व विधायक भी पहुंचे
पूज्या सोनम मिश्रा ने कहा कि सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि मे वे भले ही गरीब थे लेकिन दरिद्र नहीं थे। पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए, पर उनसे कुछ नहीं मांगा। इसके बावजूद अंतर्यामी प्रभु ने उन्हे बिना कहे ही सब कुछ दे दिया। बुधवार को कथा श्रवण करने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा जैसी हस्तियों के अलावा पूर्व नपं उपाध्यक्ष झाला नरेश, राकेश द्विवेदी, योगेश द्विवेदी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीलाल बैगा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह, डॉ. ध्यान सिंह समेत भारी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे। आज इस कार्यक्रम का भव्य समापन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *