तीन दिवस मे उपलब्ध करायें डायवर्सन प्रीमियम की अवशेष राशि
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की वर्ष 2017-18 के प्रतिवेदन मे सम्मिलित करनें हेतु पुनरीक्षित प्रारूप कंडिका दो के अनुसार माह अप्रैल 2017 से दिसंबर 2017 तक की अवधि मे डायवर्सन प्रीमियम का किराया मप्र राजपत्र अधिसूचना दिनांक 14 जुलाई 2014 के तहत नही किया जाना पाया गया है। जिस पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ, मानपुर, पाली तथा अधीक्षक भू अभिलेख से कहा है कि माह अप्रैल 2017 से दिसंबर 2017 तक की अवधि का मप्र राजपत्र अधिसूचना दिनांक 14 जुलाई 2014 के तहत डायवर्सन प्रीमियम की अवधि राशि की गणना करते हुए भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की वर्ष 2017-18 के प्रतिवेदन राजस्व अंकित विवरण अनुसार पुनरीक्षित प्रारूप कंडिका 2 की वसूली की जानकारी मय चालान प्रमाणित कर तीन दिवस के अंदर अनिवार्य उपलब्ध कराये ताकि जिले से जानकारी वरिष्ठ कार्यालय व शासन की ओर समयावधि मे भेजी जा सके विलंब की स्थिति मे आप स्वयं जिम्मेदार होगे।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
उमरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सनत कुमार कश्यप ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज11 सितंबर को किया जाएगा। इस हेतु 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है । नेशनल लोक अदालत मे समझौता योग्य आपराधिक, सविल, श्रम, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय के लंबित तथा प्रीलिटिगेशन समझौता योग्य प्रकरण जिसमें बैंक रिकवरी के प्रकरण, नगर पालिका अंतर्गत संपत्ति कर, जल कर एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमरिया ने अधिवक्ताओ एवं आम जन से अपील की है कि लोक अदालत मे ज्यादा से ज्यादा प्रकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निपटारे कराए जाए एवं नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे द्वारा कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट, कन्या मानपुर, बिजौरी, गोवर्दे एवं शासकीय हाई स्कूल कठार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उमावि उत्कृष्ट मे 606 मे 258 विद्यार्थी, शासकीय उमावि कन्या मानपुर मे 440 मे 171 विद्यार्थी, शासकीय उमा वि गोवर्दे मे 311 मे से 154 विद्यार्थी तथा शासकीय हाई स्कूल कठार मे171 मे 78 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्य को समय पर पुस्तक वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बच्चों की नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी, दीक्षा एप पर सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।