तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ने किया शुभारंभ

बांधवभूमि, उमरिया
श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे जिला मुख्यालय उमरिया स्थित मंगल भवन मे तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का शुभारंभ एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल तथा कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रीवा से आए आतिथि तिवारी के दल द्वारा श्रीराम जन्म उत्सव गीत, बधाई गीत, विवाह गीत, वन गमन तथा देवी गीतों से की गई। गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण उड़ीसा चंद्रमणि प्रधान एवं उनके साथियों द्वारा नृत्य की विलुप्त होती विधा गोटीपुआ नृत्य रहा। कलाकारों के सधे हुए प्रदर्शन से उपस्थित जनों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर सागर से आए दिलीप संदेले एवं उनके साथियों द्वारा बधाई एवं नौरता नृत्य, उमरिया के विजय असावर एवं उनके साथियों द्वारा बैगा जन जातीय नृत्य, बैतूल से आए अर्जुन बाघमारे एवं उनके साथियों द्वारा गोंड ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी गई। तीसरे दिन 30 मार्च को पर्व मे छाऊ नृत्य और गुजराती लोकनृत्य, लीला नाट्य लक्ष्मण चरित की प्रस्तुति दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *