बांधवभूमि उमरिया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन माह जुलाई 2023 में १० जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो आगामी 12 जुलाई 2023 तक किया जायेगा। अन्न उत्सव के आयोजन के निर्देश दिये जाने के फलस्वरूप राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को नि:शुल्क खादयान्न जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं वितरण व्यवस्था की पर्याप्त मोनिरिंग के लिये कार्य के पर्यवेक्षण के लिये उचित मूल्य दुकानों हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किये गये है, जो उचित दुकानों का भ्रमण कर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कार्य के लिये निर्देश जारी किये गये है। उचित मूल्य दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारी अन्न उत्सव के आयोजन पर उपस्थित रहकर उक्तानुसार परिवारों को राशन का वितरण सुनिश्चित करायेंगे। उचित मूल्य दुकानो पर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आमंत्रित कर पात्रता अनुसार एनएफएसए योजना का खादयान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाये। शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता खाद्यान्न सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक दुकान पर पीओएस मशीन उपलब्ध एवं चालू हालत में हो सुनिश्चित किया जाये। जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया द्वारा माह जुलाई 2023 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय उचित मूल्य दुकानों पर किया जाये। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति के सदस्यों एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों को भी भागीदारी सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा दुकान के अंतर्गत आने वाले पात्र परिवारों की के वाय सी मोबाइल आधार सीडिंग तत्काल की जाये, जिसकी उचित मूल्य दुकान एवं कनिष्ठ/सहकारिता निरीक्षकवार समीक्षा की जायेगी।
तीन दिवसीय अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements