तीन दिन मे आये 240 कोरोना के मरीज
सोमवार को मिले 54 संक्रमित, 76 को किया गया डिस्चार्ज
बांधवभूमि, उमरिया
बीते तीन दिनो से बड़े पैमाने पर कोविड संक्रमित मरीजों के चिन्हित होने से जिले मे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 334 हो गई है। सोमवार को महामारी के 54 नये केस सामने आये हैं। हलांकि इसी दौरान 76 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इससे पहले शनिवार को 68 और रविवार 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह से केवल तीन दिनो मे ही कोरोना के 240 नये मरीज आये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया है कि जिले मे कल 859 लोगों की जांच की गई। वहीं जांच हेतु भेजे गये सेम्पल मे से 859 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। संक्रमितों मे से 332 का होम आयसोलेशन जबकि 2 का कोविड सेंटरों के जरिये उपचार किया जा रहा है।
तीन दिन मे आये 240 कोरोना के मरीज
Advertisements
Advertisements