संजय गांधी विद्युत संयंत्र मे जारी है ब्रेकडाउन का सिलसिला
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले की संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना मे इकाईयों के ठप्प होने का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि संयंत्र की कोई भी यूनिट लगातार उत्पादन नहीं कर पा रही है। इससे जहां कम्पनी को लाखों रूपये की क्षति हो रही है, वहीं प्रदेश मे विद्युत संकट गहरा रहा है। विगत दिवस प्लांट की 3 नंबर इकाई बंद होने के बाद शुक्रवार को डीएवीआर कंट्रोल पैनल मे आग लगने से चार नंबर यूनिट भी ठप्प पड़ गई। इससे पहले 20 अप्रेल की रात 8 बजे टरबाइन की रोटर मे तकनीकी खामी आने से 3 एवं 4 नम्बर यूनिट ठप्प हो गयी थी। हलांकि 4 नंबर यूनिट कुछ घण्टों मे पुन: चालू कर ली गयी। जबकि 210 मेगावाट की 3 नंबर यूनिट को दूसरे दिन लाइट अप कर लोड मे लिए जाने पर यूनिट की एचपी टरबाइन मे भारी वाइब्रेशन होने लगा, जिससे इसे आनन-फानन मे बंद किया गया। अब 4 नंबर यूनिट के कंट्रोल पैनल मे गड़बड़ी की वजह से इसे दोबारा बंद करना पड़ा है।
नहीं सुधर सका था रोटर
गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पूर्व 210 मेगावाट की ही दो नंबर यूनिट की टरबाइन मे इसी तरह की दिक्कत आयी थी। काफी कोशिश के बावजूद रोटर को सुधारा नही जा सका था। अंतत: करोड़ो रूपये की लागत से बीएचईएल हरिद्वार से नया रोटर मंगवाना पड़ा था। इसमे लंबा समय भी लगा था। सूत्रों का दावा है कि यूनिट नंबर 3 मे भी ऐसा ही वाकया दोहराया जा सकता है। बताया गया है कि 210 मेगावाट की एक इकाई प्रतिदिन लगभग पचास लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करती है। मतलब साफ है कि लगभग 15 दिनो से तीन नंबर इकाई बंद होने के चलते अभी तक आठ करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन प्रभावित हो चुका है।
आपको सब जानकारी
उधर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी वीके कैलासिया ने यूनिट को सुधार कर जल्द चालू करने की बात कही है। हलांकि जब उनसे टरबाइन के रोटर की खराबी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने आपको सब जानकारी है, कह कर फोन काट दिया।
तीन के बाद 4 नंबर यूनिट भी हुई ठप्प
Advertisements
Advertisements