वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में दर्जीपुरा एयरफोर्स एरिया के पास मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वडोदरा को सयाजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कंटेनर ने छकड़ा (तिपहिया वाहन) को टक्कर मार दी।
कार को बचाने के चलते हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कंटेनर को ओवरटेक कर रही एक कार को बचाने के चलते हुए। इस दौरान कंटेनर चालक का स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहा और रॉन्ग साइड से आ रहे छकड़ा से जा टकराया। कंटेनर का अगला हिस्सा छकड़ा के साथ एयरफोर्स की बाउंड्री वॉल में जा घुसा।
सूरत से वडोदरा आ रहा था छकड़ा
हादसे की आवाज सुनते ही एयरफोर्स के जवान मदद के लिए दौड़े। घायलों को एयरफोर्स की एंबुलेंस से ही अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला समेत कुल 9 लोग शामिल हैं। मिला जानकारी के अनुसार छकड़ा में सवार सभी लोग सूरत से वडोदरा आ रहे थे।
हादसे की आवाज सुनते ही एयरफोर्स के जवान मदद के लिए दौड़े। घायलों को एयरफोर्स की एंबुलेंस से ही अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला समेत कुल 9 लोग शामिल हैं। मिला जानकारी के अनुसार छकड़ा में सवार सभी लोग सूरत से वडोदरा आ रहे थे।
Advertisements
Advertisements