ताला मे वयस्क बाघ की मौत
बांधवगढ़ मे शेषशैया के पास आपसी द्वंद के दौरान गई जान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे मंगलवार को एक वयस्क बाघ की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार गश्तीदल को करीब 11 बजे ताला रेंज की शेषशैया बीट मे लगभग सात वर्षीय इस बाघ का शव मिला था। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके का मुआयना करने पर पाया गया कि मृतक बाघ के शरीर पर काफी गहरे जख्म थे, जिनसे ताजा खून रिस रहा था। पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि सुबह से ही इस इलाके मे बाघों के लड़ाई की आवाजें सुनाई दे रहीं थी, लिहाजा ज्यादा संभवना है कि टेरीटोरियल फाईट के कारण यह घटना हुई है। बहरहाल तीन सदस्यीय दल द्वारा पोस्टमार्टम के उपरांत एनटीसीए की गाईडलाईन के अनुसार मृत बाघ का शव जला कर नष्ट कर दिया गया।