संभागीय आयुक्त राजीव शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये निर्देश
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। संभागीय आयुक्त राजीव शर्मा ने बाधंवगढ नेशनल पार्क मुख्यालय ताला को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए ठोस व द्रव अपशिष्ट का प्रबंधन अपरिहार्य रुप से करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि इसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर कचरे की डंपिंग एवं उसके निदान की आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाय। आयुक्त श्री शर्मा गत दिवस ताला मे नेशनल पार्क व राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत ताला के संसाधनों मे बढोत्तरी के लिये सर्विस चार्ज के सांथ कचरा संग्रहण की व्यवस्था की जाय। इस कार्य हेतु स्थानीय युवाओं को जोडकर प्रशिक्षित किया जाय, जिससे उन्हे रोजगार मिल सके। उन्होने अधिकारियों से स्थानीय रिसोर्ट संचालकों की बैठक लेकर कचरा निदान की व्यवस्थाओं का अध्ययन कर प्लास्टिक कचरा, ठोस एवं द्रव कचरे के निदान का माडल बनानेे तथा उसका पालन करने की बात कही। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उप संचालक नेशनल पार्क, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद राजेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित थे।
ताला मे कचरे के प्रबंधन की व्यवस्था करें
Advertisements
Advertisements
If some one wants to be updated with hottest technologies afterward he must be
pay a visit this web site and be up to date all the time.
What’s up all, here every one is sharing these knowledge, so it’s nice
to read this website, and I used to go to see this blog daily.