ताला तोड़ कर सेंट्रल बैंक मे घुसे चोर
करकेली की घटना, तिजोरी नहीं तोड़ सके तो कम्प्यूटर का डाटा उड़ाया
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद मुख्यालय करकेली स्थित सेंट्रल बैंक कार्यालय मे बीती रात अज्ञात बदमाशोंं ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना नौरोजाबाद के प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात कुछ लोग सेन्ट्रल बैंक के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों द्वारा सबसे पहले शाखा के अंदर लगे सीसी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया गया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। हलाकि काफी कोशिश के बाद भी वे कैश तिजोरी को तोडऩे मे सफल नहीं हो सके। इस दौरान उन्होने कम्प्यूटर सिस्टम को चालू कर काफी खुराफात की और कई वर्षो का डाटा डिलीट कर दिया। टीआई श्री सिंह ने आशंका जताई है कि बदमाश बैंक की हर जगह और सामग्री से वाकिफ थे। संभव है कि उन्होने लोन इत्यादि लिया हो, इसी वजह से उन्होने कम्प्यूटर का डाटा डिलीट किया है। पुलिस ने इस मामले मे अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।