ग्राम पंचायत मुण्डा के कार्यालय मे हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा के कार्यालय से गत दिवस अनेक महत्वूपर्ण दस्तावेज चेारी होने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम पंचायत भवन की अलमारी मे रखी कई फाइलें, कैशबुक तथा वाउचर आदि नदारत हो गये, जबकि वहां मौजूद कम्प्यूटर आदि कीमती उपकरण सुरक्षित हैं। चोरी हुए सभी दस्तावेज पिछले सरपंच के कार्यकाल से जुड़े हुए हैं। वर्तमान सरपंच एवं उप सरपंच के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे जब कार्यालय खोला गया, तो अंदर चारों ओर कागज फैले हुए थे, वहीं अलमारी पूरी तरह खाली मिली। जिसकी सूचना तत्काल नौरोजाबाद थाने मे दी गई है। मजे की बात यह है कि पंचायत भवन मे इस वारदात को अंजाम देने के लिये किसी प्रकार की तोडफ़ोड़ नहीं की गई। बल्कि चाभी के द्वारा ही ताला खोला गया था। समझा जाता है कि ताले की अतिरिक्त चाभी पूर्व पदाधिकारी अथवा सचिव के पास रही होगी। यह घटना उन्ही मे से किसी की मिलीभगत से हुई है। बहरहाल फरियादी की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ताला खोल कर ले गये महत्वूर्ण दस्तावेज
Advertisements
Advertisements