तालाब मे डूब कर युवक की मौत

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र के ग्राम खोलखम्हरा मे सोमवार को तालाब मे डूब कर एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम मनीष सिंह पिता विजय सिंह 16 निवासी ग्राम खोलखम्हरा बताया गया है, जो दोपहर के समय गांव के ही एक तालाब मे नहाने गया हुआ था। जानकारी के अनुसार इसी दौरान अचानक मनीष फिसल कर गहरे पानी मे समा गया। काफी देर तक जब वह ऊपर नहीं आया तो परिजनो तथा ग्रामीणो द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई। कुछ ही देर मे युवक का शव बाहर निकाल लिया गया। थाना प्रभारी आरके धारिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
रविवार को भी हुई थी घटना
बारिश का दौर शुरू होने और नदी-तालाबों का जल स्तर बढऩे के सांथ ही जिले मे इस तरह की घटनाओं मे वृद्धि देखी जा रही है। इससे पहले रविवार को मानपुर जनपद के सेहरा गांव मे एक 11 साल की किशोरी और उसके 6 वर्षीय मासूम भाई की तालाब मे डूब कर मृत्यु हो गई थी। बताया जाता है कि वर्षा के कारण जहां तालाबों का जल स्तर बढ़ा हुआ है, वहीं आसपास की मिट्टी गीली होने से वहां फिसलन की भी समस्या है। ऐसे मे भराव क्षेत्र के समीप जाना अथवा वहां नहाना जोखिम भरा हो सकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *