तालाब में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। तालाब नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं मृतक राजा केवट एवं लवकुश केवट की इस हादसे में मौत हुई है दोनों की उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच है। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसोहरा गांव के रहने वाले दो मासूम लखनपुर के छपरा तालाब में नहाने गए थे तभी डूबने से दोनों की मौत हो गई।
जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया है कि थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में स्थित छपरा तालाब में दोनों भाई खेलते खेलते वहां पहुंच गए और नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई है।  काफी देर तक मासूम पानी से नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी जिस की खबर पुलिस को भी लगी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मासूमों के शवों को बीती रात तालाब से निकलवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक राजा केवट पिता नान भाई केवट उम्र 7 वर्ष एवं लवकुश केवट पिता रामबदन केवट उम्र 9 वर्ष दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं दोनों ही बसोहरा गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी लगते ही रात भर गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे जिसने भी घटना सुनी वह मौके पर पहुंचा घटना के बाद पूरे गांव में   मातम पसर गया है।थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि बीती शाम घटना की जानकारी लगी थी पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से बीती रात दोनों शवों को बाहर निकलवा लिया गया है बुधवार की सुबह पीएम की कार्यवाही की जाएगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *