शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर नहाते समय तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है, घटना अलग-अलग स्थानों में घटित हुई पुलिस ने दोनों मामलों पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात की वजह से तालाबों में वाटर लेबल अधिक है नहाने गए दो लोग अलग-अलग तालाबों में डूब जाने से मौत हुई है।जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि दुकाली बैगा पिता सम्हारू बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी धौनहा गांव के ही तालाब में नहाने गया था तभी गहरे पानी में चला गया जिसकी डूबने से मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नवाटोला में घटित हुई है नवा टोला तालाब में नहाते वक्त रम्मा बैगा पिता मेसरा 43 वर्ष निवासी नवाटोला की गहरे पानी में जाने की वजह से मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को तालब से निकल कर पीएम की कार्यवाही की गई है। दोनों मामलों पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
Advertisements