शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज साफ सफाई एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान चौपाटी के पास स्थित दोनों तालाबों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने तालाबों में व्याप्त गंदगी को देख कर कड़ी फटकार उपस्थित अधिकारियों को लगाते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तालाबों के बॉर्डर में आकर्षित चित्र बनाकर रंग-रोगन कर बेहतर साफ सफाई एवं आकर्षक लुक प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को नगर के सभी तालाबों को बेहतर सौंदर्यीकरण कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर व नगर के सभी तालाब आम नागरिकों के ही हैं, वे इन्हें बेहतर साफ स्वच्छ रखकर नगर को सुंदर बनाएं तथा तालाबों के जल विभिन्न कार्यों में भी उपयोग कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब की मेड़ों में जो झाड़ झंकार हैं उन्हें साफ करा कर बेहतर एवं सुव्यवस्थित कराएं। उन्होंने कहा कि तालाबों की साफ-सफाई के बाद यहां सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक वृक्षारोपण भी करें ताकि तालाब के मेडों में विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ भी लग सके। जिससे आम नागरिकों को भी इसका लाभ प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पाण्डेय सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित था।
फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी सुजीत चतुर्वेदी निवासी ग्राम मसीरा थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल के विरूद्व थाना जयसिंहनगर में धारा 363 इजाफा धारा 376 (2), एन 366,506, 120बी भादवि0 एवं 5एल/6 पास्को एक्ट प्रकरण दर्ज है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु अभी गिरफ्तारी संभव नही हो सकी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रंमाक-08 बी (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कहा है कि जो कोई फरार आरोपी की सूचना देगा या गिरफ्तारी करायेगा, गिरफ्तारी हेतु सहयोग करेगा, विश्वसनीय सूचना देगा उसे 10 हजार रूपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रहेगा।
डायल 100 ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
शहडोल, । थाना ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत मंदिर के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना कॉलर ने डायल-112/100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया ।डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मेन रोड पर मोटर साईकिल फिसलकर हुई दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर ब्यौहारी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
Advertisements
Advertisements