तालमेल से पूरे हों विकास के कार्य

सांसद हिमाद्री सिंह ने दिये अधिकारियों को निर्देश, जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न्र
बांधवभूमि, उमरिया
जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक गत दिवस शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसे ध्यान मे रखते हुए आपस मे तालमेल व सजगता रखते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों को समय सीमा मे गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करायें। जिला पंचायत सभागार मे आयोजित इस बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जनपद अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, करकेली प्रियंका मून सिंह, पाली मनीष सिंह बडक़रे, दिशा समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्य पाली रोशन सिंह, विधायक प्रतिनिधि सहित समस्त प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

क्रियान्वयन तथा निगरानी मे जन भागीदारी जरूरी
सांसद ने कहा कि कहा कि मनरेगा, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यो के क्रियान्वयन तथा निगरानी मे जन भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमे सभी जनप्रतिनिधियों को अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए। बैठक मे डीएमएफ के कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2022 मे 104 कार्य अुनमोदित है, जिसमें से 30 की स्वीकृति हुई है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 6 कार्य प्रगतिरत हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत 318 ग्रामों मे कार्य किया जा रहा है। जिसमे से 64 ग्रामों मे कार्य पूर्ण हो चुका है। सांसद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी का महत्वाकांक्षी मिशन है। इसके तहत चल रहे कार्य समय पर बेहतर तरीके से पूरे किये जांय।
203 मे से 88 अमृत सरोवर पूरे
समिति की बैठक मे बताया गया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले मे 203 अमृत सरोवर तालाब बनाने का काम हांथ मे लिया गया है। जिनमे से 88 पूर्ण कर लिये गए हैं। लाड़ली बहना योजना मे 1.9 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। वन विभाग द्वारा बांस उत्पादन योजना के तहत तेंदुपत्ता संग्राहकों को धोती, चप्पल, पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया है। वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा हो गया है। 500 बंधन केंद्र स्वीकृत है। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि पहली बार जिले का महुआ लंदन निर्यात किया गया है।
तत्काल करायें ट्रासफार्मरों की मरम्मत
सांसद श्रीमती सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों तथा मजरे टोलो मे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों से ट्रांसफार्मर बिगडऩे की शिकायतें आ रही है। वर्षा ऋ तु के दौरान खराब हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत शीघ्रता से कराई जाय। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि मनरेगा मे सृृजित मानव दिवसों की संख्या मे वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किये जांय। जिन सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ है, उन्हें अधूरा न छोड़ा जाय। सूखे क्षेत्रों मे वर्षा का जल सहेजने के उद्देश्य से तालाब निर्माण कार्य प्राथमिकता से किया जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *