तहसील स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, मानपुर
तहसील स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय थाना परिसर मानपुर मे आयोजित की गई। बैठक मे गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुलन्नबी पर्व शांति एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनाये जाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर डीजे पर मर्यादित गाने बजाने एवं प्रतिबंधित अस्त्र का प्रदर्शन व उपयोग न करने की बात कही गई। बताया गया है कि आगामी 28 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक ईद मिलादुलन्नबी का जुलूस संपन्न हो जाएगा। गणेश विसर्जन का जुलूस रात्रि 7 बजे प्रारंभ होगा। शांति समिति मे गणेश प्रतिमाओं, पण्डाल तथा इस दौरान आयोजित कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक मे एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार कन्हैया लाल, थाना प्रभारी संतोष कुमार उददे, रामकिशोर चतुर्वेदी, हरीश विश्वकर्मा, बालक दास, रोशनी सिंह, अमन गुप्ता, तिलक राज सिंह, जेई मानपुर, सुमित कुशवाहा, मुन्ना सिंह, विकास गुप्ता, दिव्यप्रकाश पटेल, राजू गुप्ता, खालिक अंसारी, आशुतोष त्रिपाठी, कृष्णकुमार उपाध्याय, रामा भिलाष त्रिपाठी, त्रिवेणी द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।