उमरिया। मंगठार से सतना जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 8666 चंदिया स्थित तहसील के आगे हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। संजोग से इस घटना मे कोई जनहानि की खबर नही है। बताया जाता है कि उक्त ट्रक मंगठार से राखड़ लेकर सतना स्थित प्रिज्म सीमेंट जा रहा था। घटना स्थल चंदिया स्थित तहसील के पास जैसे ही पहुंचा अनियंत्रित हुआ और पलट गया। सूत्रों की माने तो चालक नींद के आगोश मे था, इन्ही कारणों से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा है।
तहसील के पास ट्रक पलटा
Advertisements
Advertisements