तहसील कार्यालयो मे हुआ वृक्षारोपण

बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे 10 अगस्त को जिले के तहसील कार्यालयों मे विशेष वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। इस दौरान पाली तहसील मे एसडीएम पाली नेहा सोनी एवं नायब तहसील दार कोमल सिंह द्वारा पौधे रोपित किये गये। इसी तरह नौरोजाबाद तहसील मे पंकज नयन तिवारी, करकेली तहसील मे आशीष चर्तुवेदी, चंदिया तहसील मे बृंदेश पाण्डेय, बिलासपुर तहसील मे दशरथ सिंह, मानपुर तहसील मे एसडीएम सिद्धार्थ पटेल की अगुवाई मे कार्यालीन स्टाफ तथा नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। जबकि संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे शासकीय सेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
किरनतालकला मे हुआ कार्यक्रम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली एचपी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य मे ग्राम पंचायत किरनताल कला मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुष्कर धरोहर एवं अमृत सरोवर के पास 200 वृक्षों का लक्ष्य रखा गया था। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे नव निर्वाचित पंचायत सदस्य, गणमान्य नागरिक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, शिक्षक समुदाय तथा स्व सहायता समूह के कार्यकर्ता शामिल हुए।

बीते 24 घंटे मे 38.4 मिमी वर्षा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बीते 24 घंटों के दौरान 38.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमे बांधवगढ़ 37.4 मिमी, मानपुर मे 8.2, पाली मे 54.6 मिमी, नौरोजाबाद मे 82.4 मिमी तथा चंदिया मे 9.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि 1 जून से लेकर 11 अगस्त तक जिले मे कुल 442.9 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान बांधवगढ़ तहसील मे 425.3 मिमी, मानपुर तहसील में 368.2 मिमी, पाली तहसील में 501.1 मिमी , नौरोजाबाद में 407.4 एवं चंदिया मे 421.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बांधवभूमि, उमरिया
सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल विकसित किया है। जिस पर दिव्यांग विद्यार्थी हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते है। शैक्षणिक संस्था द्वारा आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। शैक्षणिक संस्था द्वारा आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *