बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर राजस्व अधिकारियों मे हर्ष व्याप्त है। गत दिवस पदाधिकारी मनोनीत होने के उपरांत प्रथम तहसील कार्यलाय आगमन पर पटवारी संघ द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। गौरतलब है कि विगत 13 नवंबर को स्वर्ण जयंती एकेडमी हाल भोपाल मे राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि सभी पटवारी कार्यालय परिवार के अभिन्न अंग है। उनके स्नेह से मै अभिभूत हूं। ज्ञांतव्य हो कि तहसीलदार पंकजनयन तिवारी करीब 6 माह पूर्व नौरोजाबाद मे पदस्थ हुए हैं। इससे पूर्व वे जबलपुर, सतना और अनूपपुर मे अपनी सेवायें दे चुके हैं। इस अवसर पर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, नौरोजाबाद तहसील अध्यक्ष भीम सिंह पोरते, पटवारी आशीष कुशवाहा, गणेश सिंह धुर्वे, लालजी संत, अरुण महोबिया, शिव प्रकाश पटेल, संदीप रजक अम्बाराम भार्गव, राधा सिंह, संतोष भागोरा, रोचक कनासे, चंद्रप्रताप सिंह सहित विभागीय अमला मौजूद था।
तहसीलदार पंकज नयन बने प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
Advertisements
Advertisements