उमरिया। करकेली तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने हल्का पटवारी आरआई कि सभागार मे 11 00 बजे से समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान हल्का पटवारी आरआई को कहां की जिन पात्र किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि मिल रहा है और जिन्होंने केवाईसी नहीं कराया है उन्हें 31 जुलाई के बाद इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। संबंधित पटवारी अपने क्षेत्र हल्का मे पहुंचकर ऐसे किसानों को अवगत कराएं जिससे 31 जुलाई के पहले अपना केवाईसी कराएं। इस दौरान लघु सिंचाई संघ संगणना के संबंध मे भी चर्चा की गई। सीएम हेल्पलाइन शिकायत कर्ताओं की शिकायत दर्ज है उनके पास पहुंचकर संबंधित शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्टि पूर्वक उनकी शिकायतों का निराकरण करें। बैठक के दौरान तहसीलदार ने संबंधित आरआई पटवारी को निर्देशित किया है। कार्यक्रम मे आरआई विशंभर सिंह, कैलाश सिंह, पुनीत प्रजापति आदि पटवारी आदि उपस्थित थे।
तहसीलदार ने ली आरआई की बैठक
Advertisements
Advertisements