तहसीलदार ने पकड़ा रेत से भरा ट्रेक्टर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी।
मानपुर। राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्र मे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर नकेल कसने विशेष अभियान शुरू किया गया है। तहसील की अध्यक्षता मे गठित संयुक्त टीम लगातार भ्रमण कर रेत का परिवहन कर रहे वाहनो की छानबीन कर रही है। इसी तारतम्य मे विगत दिवस गश्त के दौरान तहसीलदार मानपुर, आरआई मानपुर, पटवारी हामिद रजा एवं अमित सिंह के दल द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर से पूछताछ की गई। ड्राईवर द्वारा खनिज के संबंध मे वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के बाद टे्रक्टर को जब्त कर थाना प्रभारी को सुपुर्दगी मे सौंपा गया है।