तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
बांधवभूमि, उमरिया
विधानसभा की जानकारी समयावधि मे प्राप्त न होने के कारण अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने तहसीलदार मानपुर रमेश परमार, तहसीलदार कोमल रैकवार तहसील चंदिया, तहसीलदार पाली अनुराग सिंह तथा भीमसेन पटेल तहसील बिलासपुर को शो काज नोटिस जारी किया है। उन्होने बताया कि लंबित विधानसभा की जानकारी समयावधि में प्राप्त न होने तथा जवाब संतोषप्रद व समाधानकारक न पाये जाने के कारण उक्त कार्यवाही की गई है।
तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
Advertisements
Advertisements