तस्करों से 16 लाख के 80 मवेशी बरामद

22 पर प्रकरण दर्ज,6 आरोपी फरार
शहडोल/सोनू खान। जिले के अंतिम छोर और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित झीक बिजुरी चौकी की पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 22 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पशु तस्करों के पास से पुलिस ने 80 मवेशियों को बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा लखझिरिया जंगल में जिस वक्त कार्यवाही की जा रही थी उसी समय मौके का फायदा उठाकर 6 पशु तस्कर फरार हो गए  जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर बड़ी संख्या में मवेशियों को अनूपपुर के दुलही बांध जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ के खांड़ा खोह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार झींक बिजुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल के रास्ते पशु को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लखझिरिया जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों धर्मपाल सिंह गोड, रोहित सिंह गोड, रूपनारायण सिंह गोड, विष्णु प्रजापति, जयपाल सिंह गोड, सुमेर सिंह गोड, गिरधारी प्रजापति, शिवचरण यादव, रामपाल प्रजापति, राजाराम प्रजापति, कमलेश सिंह,  जुगलू सिंह, प्रहलाद सिंह, जयबीर सिंह, लखन सिंह, पुगलू सिंह, राम सिंह, प्यारे लाल सिंह, जवाहर उर्फ मोहनदास जोगी, मुन्ना लोनिया, हीरू जैसवाल एवं बाबू जोगी के कब्जे से ट्रक सहित 80 नग मवेशी को जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झींक बिजुरी सहायक उपनिरीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में आरक्षक अजय एवं कुशल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *