तस्करों से बरामद हुए शेर के दांत और नाखून
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा रेंज से पकड़े गये तीन आरोपी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ है। विभागीय अमले ने गत दिवस बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को पनपथा बफर क्षेत्र के बम्हनगवां तिराहे पर धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक पार्क प्रबंधन को क्षेत्र मे संदिग्ध लोगों के दिखने की सूचना मिली थी। जिस पर उद्यान के क्षेत्र संचालक बीएस अन्निगेरी, क्षेत्रीय उप निदेशक अभिजीत राय चौधरी, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा उप संचालक लवित भारती के मार्गदर्शन मे उप वन मंडल अधिकारी सुधीर मिश्रा द्वारा अपनी टीम के सांथ तत्काल इलाके मे दबिश दी गई।
मिले दुर्लभ जीवों के अंग
कार्यवाही मे पकड़े गये लोगों के नाम नकुल लोनी निवासी इंदवार, तुकाराम विश्वकर्मा निवासी बरही तथा संतोष कोल निवासी भरेवा बताये गये है। जिनके कब्जे से दुर्लभ जीव बाघ के 02 दांत (केनाईन), 13 नाखून, 2 मोबाईल तथा 1 मोटरसाईकल बरामद की गई है। उप वन मंडल अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि हिरासत मे लिये गये आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
वन्यजीव प्रेमियों ने जताई चिंता
जानकारों का मानना है कि काफी दिनो बाद बांधवगढ़ मे इस तरह की कार्यवाही हुई है। इससे साबित होता है कि पार्क क्षेत्र मे वन्य जीवों के शिकार और उनके अंगों की तस्करी का कारोबार जारी है। जिस पर वन्यजीव प्रेमियों ने चिंता व्यक्त की है। अपराधियों की धर-पकड़ मे वीरेन्द्र ज्योतिषी परिक्षेत्राधिकारी पनपथा बफर, रंजन परिहार परिक्षेत्राधिकारी ताला, ब्रिज मीना परिक्षेत्राधिकारी पर्यटन, विपिन चतुर्वेदी, मुराद खान एवं पनपथा एवं मानपुर सहित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो तथा टाईगर स्ट्राईक फोर्स जबलपुर के कर्मचारियों का विशेष योगदान था।