उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम अमड़ी मे तलवार चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की भागीरती उर्फ जुरईया पिता स्व. रामप्रसाद यादव 34 निवासी ग्राम अमड़ी द्वारा हाई स्कूल तिराहा ग्राम अमड़ी मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का तलवार सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता 40 निवासी ग्राम गोवर्दे जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 16 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
रेत का परिवहन करतेे ट्रेक्टर जब्त
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलपरी से पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किये हैं। बताया गया है कि बिना नंबर सोनालिका कंपनी का नीला रंग टे्रक्टर के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई है। जब्तशुदा वाहन राहुल सिंह पिता बालेन्द्र सिह 33 निवासी गिलोथर के बताये जाते हैं। जिस पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत तहसील न्ययालय के बाहर एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरेन्द्र पिता गोपालदास पटेल 32 निवासी बाईपास रोड मानपुर किसी काम से तहसील न्यायालय गया था जैसे ही वहा वापस कार्यालय के बाहर पहुंचा ही था तभी रामभजन पटेल निवासी नौगवा अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी निवासी एक 45 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना शिवचरन सिंह पिता मान सिंह गोंड़ 45 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरा के साथ हुई है। बताया गया है कि शिवचरण पर शम्भू सिंह गोंड़, हेतराम सिंह, राम सिंह एवं सुखनंदन सिंह गोंड़ सभी निवासी ग्राम बिजौरा ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छपरवाह मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस ममता पति रमेश वर्मा 35 निवासी ग्राम छपरवाह के सांथ अर्जुन वर्मा, संजय वर्मा दोनो निवासी छपरवाह ने मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनोंं आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।