तन-मन को स्वस्थ रखता खेल:शाहवाल

तन-मन को स्वस्थ रखता खेल:शाहवाल
एसपी इलेवन ने दी कोयलांचल स्पोर्ट्स को शिकस्त
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। एसपी इलेवन ने कोयलांचल स्पोट्र्स क्लब पाली को करारी शिकस्त दे कर एक दिवसीय मुकाबला जीत लिया है। दोनो टीमो के बीच कॉलरी स्टेडियम पाली मे हुआ मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसका स्थानीय खेल प्रेमियों ने जम कर आनंद उठाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि खेल न सिर्फ तन-मन को स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन मे अनुशासन की भावना भी पैदा करता है। उन्होने कहा कि जिले मे खेलों को और बढ़ावा मिले, इसके पुरजोर प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, थाना प्रभारी आरके धारिया, जिला क्रिकेट संघ के कोच एवं कोलयाांचल टीम के कैप्टन नृपेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी एसके श्रीवास्तव, प्रांजल, आशीष, रामकुमार, सविनय अग्रवाल, वीके पति, मृतुन्जय सिंह, शनि बंजारे, राहुल परिहार, शनि बंजारे, अभिषेक पांडेय, कमलेश आहरवर, शैलेन्द्र दुबे, हिमांशु तिवारी सहित दोनो टीमो के खिलाड़ी मौजूद थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *