तनावरहित हो कर जनसेवा मे जुटे अमला

तनावरहित हो कर जनसेवा मे जुटे अमला
एडीजी पुलिस डीसी सागर ने किया कल्याण भण्डार कैन्टीन का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश पुलिस की मंशा है समस्त अमला तनाव रहित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। इसे ध्यान मे रखते हुए पुलिस महकमे और उनके परिवार की आवश्यकताओं का आकलन कर विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी मे पुलिस प्रशिक्षण शाला द्वारा पेट्रोल पंप की शुरूआत के बाद गुणवत्तायुक्त सामग्री हेतु केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार कैंटीन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। उक्ताशय के उद्गार शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद सागर ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मे कैन्टीन का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, एसडीओपी उमरिया भारती जाट, एसडीओपी पाली जितेंद्र सिंह जाट सहित पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, सशस्त्र बल, जीआरपी, आरपीएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एडीजी श्री सागर ने कहा कि कैंटीन मे न सिर्फ गुणवत्तायुक्त सामग्री प्रदाय की जायेगी बल्कि किस वस्तु मे कितनी कैलोरी होती है, का चार्ट भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि जोन मे इस तरह की गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी जिससे महकमे को विभिन्न सुविधायें आसानी से मिल सकें। कार्यक्रम के अंत मे मोबाईल कैन्टीन को मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
बेहतर सामान की बिक्री को प्रोत्साहन:कलेक्टर
अपने उद्बोधन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कैन्टीन के माध्यम से लोगों को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलेगी। इससे जहां बााजर मे बेहतर सामान के विक्रय की प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी वहीं कमजोर क्वालिटी की सामग्री का विक्रय करने वाले हतोत्साहित होंगे। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने बताया कि कैन्टीन के भण्डार का संचालन गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के माध्यम से होगा। इसके संचालन हेतु सहायक पुलिस निरीक्षक कल्याण पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 10 लाख 50 हजार रूपये प्रदाय किए गए है। कैंटीन का लाभ पुलिस लाईन उमरिया मे निवासरत, पुलिस प्रशिक्षण शाला विद्यालय उमरिया, होमगार्ड, आरपीएफ, जीआरपी, वन विभाग के परिवार और आम आदमी भी उठा सकेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *