ढाई साल से दूर नहीं हुई ट्रांसफार्मर की समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे एक बार फिर ट्रांसफार्मरों की समस्या हल नहीं किये जाने से लोगों मे असंतोष गहराने लगा है। कई गावों मे महीनो से ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं, जिसके लिये ग्रामीण यहां से वहां गुहार लगा रहे हैं, परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। मानपुर जनपद के मुंगवानी स्थित मदाईन टोला मे तो पिछले ढाई वर्षों से कई ट्रांसफार्मर जले हुए है। इस कारण से बच्चों की पढ़ाई, कृषि तथा व्यापार सहित रोजमर्रा के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम मुगवानी में तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जिनमे 63 केवी का जुडेरा तालाब, 100 केवी का लालमणि कुशवाहा के खेत मे तथा 100 केवी का मुरलीधर कुशवाहा के घर के पास लगा हुआ है। ये सभी ढाई सालों से जले पड़े है, तभी से यहां के सैकड़ों किसानों को अंधेरे मे जीवन-व्यतीत करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वे अपने मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। उनके मुताबिक गांव के कुछ लोग निजी ट्रांसफार्मर लगाये हुए हैं, जिनकी मदद वे थोड़ा=बहुत काम कर लेते हैं। ग्रामीणो ने कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य से खरा