ड्राइवर ने की 35 साल के जरीफ चिश्ती की गोली मारकर हत्या

नासिक।महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला कस्बे में चार अज्ञात लोगों ने दरगाह में सेवा देने वाले ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। वे चार साल पहले अफगानिस्तान से भारत आए थे। पुलिस के मुताबिक, इस हत्या में जरीफ चिश्ती का ड्राइवर और चार अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक अन्य की तलाश जारी है।
प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है घटना की वजह
एसपी नासिक ग्रामीण सचिन पाटिल ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है। उस वक्त जरीफ मुंबई से 200 किलोमीटर दूर येवला के चिंचोड़ी में MIDC इलाके के एक प्लॉट पर धार्मिक रस्म कर रहे थे।मौके पर उनका ड्राइवर और तीन अन्य लोग मौजूद थे। जैसे ही यह रस्म पूरी हुई ड्राइवर ने बाबा के सिर पर गोली मार दी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर बाबा की SUV गाड़ी लेकर फरार हो गए। शुरुआती जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई।
बाबा करीब ड़ेढ़ साल पहले महाराष्ट्र आए थे
पुलिस ने सूफी बाबा की SUV बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि बाबा जरीफ को तालिबान से जान का खतरा था। ऐसे में उन्होंने भारत से शरण ली थी। वे अफगानिस्तान से आने के बाद कर्नाटक और दिल्ली में रहे। वे डेढ़ साल पहले ही महाराष्ट्र की सिन्नर तहसील के मीरगांव में आए। कुछ महीने पहले ही वे चिचोड़ी गांव में आकर रहने लगे थे। यूट्यूब चैनल और दान से होती थी कमाई
पिता ख्वाजा मीर अहमद चिश्ती के साथ जरीफ चिश्ती, वे खुद को चिश्ती सिलसिले का वंशज बताते रहे।बताया जा रहा है कि बाबा जरीफ ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, इस पर वे जादू-टाेने से लोगों की समस्याएं दूर करने का दावा करते थे। इस चैनल के 2.27 लाख फॉलोवर और करीब 6 करोड़ व्यूज थे। इसे से बाबा की कमाई होती थी। उन्हें भक्तों से दान भी मिलता था।
करीब 3 करोड़ की प्रॉपर्टी थी
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि बाबा की करीब 3 करोड़ की प्रॉपर्टी थी। येवला में ही उनकी 15 एकड़ जमीन थी। भारतीय कानून के तहत वे अपने नाम से प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते थे ऐसे में उन्होंने अपने भक्तों के नाम से प्रॉपर्टी खरीदी थी। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी हमलावरों के ही नाम थी।
उमेश कोल्हे की हत्या से महाराष्ट्र में तनाव
ख्वाजा सैयद चिश्ती की हत्या ऐसे वक्त की गई है, जब महाराष्ट्र के अमरावती में एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई। इस घटना के बाद से राज्य में अशांति फैली हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। नासिक पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *