शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला चिकित्सालय शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, जरनल पुरुष एवं महिला वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी तथा अन्य विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां खड़े मरीजों से चर्चा की तथा उनसे खड़े होने का कारण पूछा। जिस पर मरीजों ने बताया कि वह डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर कलेक्टर को बताया गया कि 4 डॉक्टर जिनकी ड्यूटी यहां लगाई गई हैं वह अनुपस्थित हैं तथा अभी तक वह ड्यूटी पर नहीं आए हैं। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर्स डॉ० कमलेश परस्ते, डॉ० पुष्पेंद्र तिवारी, डॉ० मुकुंद चतुर्वेदी एवं डॉ० मोहन तिवारी कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements