डोंडी पिटवा कर पंचायत चुनाव का प्रचार
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 की घोषणा हो चुकी है। मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, सुविधा केन्द्रों की स्थापना की जानकारी, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डॉडी मुनादी) के माध्यम से प्रदान किए जाने के निर्देश समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन स्थानीय निर्वाचन को सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए है। उन्होंने कहा है कि प्रचार-प्रसार के दौरान मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराया जाय। इस बार पंचायतों के निर्वाचन में मतपत्रों पर मोहर लगाकर, मतदान मतपेटी के माध्यम से किया जायेगा।
अभ्यर्थियों को आसानी से मिले अदेय प्रमाण पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार जिले के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र 30 मई 2022 से 06.जून 2022 तक भरा जाना है। जिसमें आपके विभाग का अदेयता प्रमाण पत्र की नितांत आवश्यकता होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने अधीक्षण अभियंता मप्रविविक से कहा है कि इस कार्य के लिये जिले के समस्त विद्युत वितरण केन्द्रों पर अतिरिक्त अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त करें, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार परेशानी नही हो।