बांधवभूमि, उमरिया
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती 14 अप्रैल से जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रो मे स्वच्छ जल की उपलब्धता, ग्राम गौरव दिवस, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, नल जल योजना के रख रखाव, कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ पर चर्चा, अन्त्योदय सर्वे, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मे प्रदाय की जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ पर चर्चा सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा की गई। आधुनिक भारत के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, एवं संविधान निर्माताओं मे से एक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल वर्ष 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। वर्ष 1912 में राजनीति एवं अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत अंबेडकर जी ने विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त की। बाबा साहब ने अपने जीवन में विधि, समाजशास्त्र, राजनीति, दर्शन एवं अर्थनीति का गहन अध्ययन किया। भारत में पुन: वापसी कर उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति का मार्ग चुना। संविधान सभा मे सम्मिलित डॉ अंबेडकर को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद 26 जनवरी, वर्ष 1950 को भारतवासियों को भारत का संविधान समर्पित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिल पंचायत इला तिवारी ने बताया कि ग्राम सभाओ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये है, जिनके द्वारा ग्राम सभा का अवलोकन किया गया। यह ग्राम सभाएं 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर आयोजित की गई ग्राम सभाएं
Advertisements
Advertisements