डेढ़ माह के मासूम को दागने के आरोपी माता-पिता और रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, शहडोल
सोनू खान
जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी मे डेढ़ माह के मासूम बच्चे को गर्म कांच की चूड़ियों से दागने वाले अंधविश्वासी माता-पिता और रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमलाल और बलवती बैगा के डेढ़ महीने के बेटे प्रदीप बैगा को पेट मे सूजन, पसली चलने और सांस लेने मे दिक्कत थी। जिसके चलते परिजनों द्वारा 51 बार उसके शरीर पर गर्म चूड़ी से दगना किया गया। इससे बच्चे की हालत और बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज मे भर्ती करना पड़ा। सोशल मीडिया द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे के पिता प्रेमलाल, माता बलवती बैगा, दादा राजानू बैगा और गांव की ताई बूटी बैगा के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
नहीं आ रही जागरूकता
उल्लेखनीय है कि शहडोल संभाग में निवासरत जनजातीय समाज अभी भी कई कुरीतियों का शिकार है।जिससे दगना प्रथा मुख्य है, इसका इस्तेमाल बीमार बच्चों को ठीक करने के लिए किया जाता है। कई बार बच्चे ठीक होने की बजाय और बीमार हो जाते हैं। इस प्रथा के कारण अनेक मासूमो की मौत भी हो जाती है। शासन और प्रशासन लंबे समय से इस तरह की कुप्रथाओं के प्रति समाज को जागरूक करने की भरसक कौशिश कर रहा है, परंतु विशेषकर आदिवासी समाज मे अभी ही ऐसे खतरनाक टोटके आजमाए जा रहे हैं।