कलेक्टर ने की लाडली बहना योजना अंतर्गत डीबीटी कार्य की समीक्षा
बांधवभूमि, शहडोल।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बैंक के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत डीबीटी कार्य में तेजी लाएं तथा इसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में अभी लगभग १९००० लाडली बहनों का डीवीटी कार्य शेष है, जिन्हें ३ दिवस के अंदर गंभीरता से लेते हुए पूर्ण कराएं। किसी भी पात्र लाडली बहना का डीबीटी कार्य शेष नहीं रहे। कलेक्टर ने कहा कि है शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है इसका लाभ सभी पात्र महिला हितग्राहियों को मिलना चाहिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, एलडीएम अग्रणी बैंक एस.सी. माझी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज लरोकर, सीडीपीओ सोहागपुर आनंद अग्रवाल सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डीबीटी कार्य मे तेजी लाएं सभी अधिकारी:कलेक्टर
Advertisements
Advertisements