डीपीसी सुमिता दत्ता निलंबित

डीपीसी सुमिता दत्ता निलंबित

संभागीय आयुक्त ने की कार्यवाही, बेलसरा छात्रावास मामले मे गिरी गाज

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
संभागीय आयुक्त अनिल सुचारी द्वारा परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र (डीपीसी) सुमिता दत्ता को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार श्री दत्ता के विरूद्ध जिले के ग्राम बेलसरा मे संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की बच्चियों के बेहोंश होने के मामले मे उक्त कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि बीते दिनो बेलसरा छात्रावास मे छात्राओं की अस्वस्थता तथा उनके बेहोंश होने की सूचना पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देशानुसार तहसीलदार करकेली व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होने पाया कि छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती केतकी सिंह धुर्वे अनुपस्थित थी एवं उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया। वहां मौजूद सहायक अधीक्षिका ने बताया कि वार्डन केतकी सिंह छात्रावास मे कभी-कभी ही रूकती हैं एवं छात्राओं को भोजन भी कम दिया जाता है। 18 दिसंबर 2023 को छात्राओं को रात्रि भोजन नहीं दिया गया। संभवत: इसी कारण कमजोरी की वजह से उन्हे चक्कर आ गया था। यह भी पता चला कि अधीक्षिका द्वारा छात्रावास मे बाहरी लोगो को बुलाया जाता है, जो जादू-टोना करते हैं।

लापरवाही से बिगड़ा मामला
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने व छात्राओं मे विश्वास पैदा करने की बजाय जिला परियोजना समन्वयक ने उन्हे घर जाने की अनुमति दे दी। इससे अभिभावकों मे भी भय का वातावरण निर्मित हो गया। इतना ही नहीं डीपीसी ने वरिष्ठ अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत भी नहीं कराया। उनकी लापरवाही के कारण घटना का मीडिया द्वारा प्रचार हुआ। जिसके बाद राजस्व, स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सांथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की समझाईश देकर छात्रावास का संचालन सुनिश्चित कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए कमिश्नर शहडोल ने
मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील अधिनियम 1966 के नियम 09 (1) मे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये श्रीमती सुमिता दत्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है इस प्रकरण मे छात्रावास अधीक्षिका केतकी सिंह पूर्व मे ही निलंबित की जा चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *