डीजे बनवाने के लिये पैसा मांगा तो कर दी हत्या

डीजे बनवाने के लिये पैसा मांगा तो कर दी हत्या
चंदिया थाना क्षेत्र मे हुई सनसनीखेज वारदात, मारपीट से मौके पर हुई मौत
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुब्बार मे साउण्ड सिस्टम बनवाने की बात पर हुए विवाद मे एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का नाम संतोष पिता गोकुल चौधरी 42 निवासी दुब्वार बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दशहरे के दिन दुर्गा विसर्जन के उपरांत संतोष चौधरी गांव के पंडाल मे बैठा हुआ था। तभी प्रीतम बैगा वहां पहुंचा और संतोष चौधरी से साउण्ड बाक्स बजाने के लिये कहने लगा, जिस पर संतोष ने दुर्गा पण्डाल मे दिये गये बाक्स खराब कर देने तथा पहले उन्हे बनवाने की बात कही। इसी पर दोनो का विवाद शुरू हो गया। जिसे सुन कर प्रीतम का भाई सुनील बैगा, भतीजा बुद्धू बैगा, भांजा हरछठी बैगा आये और सभी मिल कर संतोष को पीटने लगे। बताया गया है कि मारपीट के बाद संतोष वहां से चला आया तो भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे मृतक के पीछे-पीछे आये और उसे चौराहे पर रोक लिया और दोबारा उसकी जोरदार पिटाई की। जिससे संतोष बेदम हो कर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पकड़े गये सभी आरोपी
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा को दी। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 341, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। सांथ ही पीएम आदि के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंपा गया। सांथ ही एसपी श्री सिन्हा द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम की तत्परता से घटना के कुछ घंटों मे ही सभी आरोपियों को सीखचों के पीछे कर दिया गया है।
त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता
इस कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया रविशंकर पाण्डेय के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी चंदिया राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे गठित टीम मे शामिल उप निरीक्षक नितेश सिंह, रामस्वरूप संत, सउनि रावेन्द्र तिवारी, अशोक ठाकुर, धर्नेन्द्र कुमार, राजमणि मांझी, प्रआर शरद सैनी, दलवीर सिंह, आशीष दुबे, आर, उपेन्द्र सिंह, मेहताब सिंह, सत्येन्द्र गर्ग, हिमांशु पाण्डेय का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *