डीएपी और यूरिया का पर्याप्त स्टॉक
उमरिया। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि जिले मे डीएपी एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। विभागीय जानकारी के अनुसार मानपुर डबल लॉक मे 120 मी.टन यूरिया एवं 42 मी.टन डीएपी उपलब्ध है। वहीं इंदवार डबल लॉक मे 190 मी.टन यूरिया एवं 60 मी.टन डीएपी तथा उमरिया डबल लॉक मे 185 मी.टन यूरिया एवं 68 मी.टन डीएपी उपलब्ध है। इस तरह से जिले मे वर्तमान स्थिति में कुल 495 मी.टन यूरिया एवं 160 मी.टन डीएपी डबल लॉक मे मौजूद है। श्री डेहरिया ने सभी समिति प्रबंधकों से कहा है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार आरो कटवा कर उर्वरक प्राप्त कर सकते है। उर्वरक वितरण के समय ऋण पुस्तिका मे इन्द्राज करना आवश्यक है ताकि कृषक द्वारा प्राप्त उर्वरक खरीफ फसल अनुरूप ज्ञात रहे। सांथ ही समितियों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक उपलब्धता एवं पीओएस मशीन का मिलान कर लें। इन दोनो मे समानता होनी चाहिए।
इन दरों पर करें भुगतान
उप संचालक कृषि ने बाजार से उर्वरक खरीदने वाले कृषकों से कहा है कि वे यूरिया हेतु निर्धारित 266.50 रूपये एवं डीएपी के लिये 1200 रूपये प्रति बोरी की दर से ही भुगतान कर रसीद प्राप्त करें। यदि किसी दुकानदार द्वारा अधिक दर पर खाद बेची जा रही है तो विभाग के अधिकारियों को इस संबंध मे अवश्य सूचित करें।