शहडोल। शनिवार की दोपहर जय स्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक युवक अपने सर पर पत्थर व कांच के टुकड़े रखकर उत्पात मचाते देखा गया। नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे सीमेंट के डिवाइडर पर चढ़कर युवक सिर में पत्थर व कांच के टुकड़े लेकर खड़ा था, युवक को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई जयस्तंभ चौक पर ड्यूटी में तैनात यातायात आरक्षक धर्म सिंह के समझाने पर भी युवक नहीं मान रहा था।
एएसआई ने सूझबूझ से पकड़ा
उत्पात मचा रहे युवक की सूचना पुलिस को मिली मौके पर थाना सोहागपुर से एएसआई रजनीश तिवारी व एएसआई विपिन बागरी आरक्षक धर्म सिंह व अरविंद पयासी मौके में पहुंचकर युवक को सूझबूझ से पकड़कर काबू में किया, लोगों की माने तो युवक काफी देर से पेट्रोल पंप पर खड़ा था और अचानक अपने सिर पर पत्थर व कांच के टुकड़े लेकर डिवाइडर पर चढ़कर आने जाने वालों को दहशत फैलाना शुरू कर दिया।
पारिवारिक समस्या से घिरा है युवक
पुलिस के द्वारा युवक को काबू में करने के बाद पूछताछ की गई जिसमें युवक ने अपना नाम गजेंद्र सिंह ग्राम बरतराई जिला उमरिया का बताया, युवक की मानें तो पारिवारिक परेशानियों को लेकर वह अपनी शिकायत करने अपने नजदीकी थाने में गया था, जहां उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया था, जिसकी शिकायत करने वह संभागीय मुख्यालय में आया था वहां भी उसे निराशा हासिल हुई जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठाया, युवक ने अपनी व्यथा में यह भी बताया की वह उमरिया के किसी महावीर सिंह नामक व्यक्ति से परेशान है। युवक गजेंद्र सिंह ग्राम बरतराई जिला उमरिया का रहने वाला है वह उमरिया में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई कर रहा है।
Advertisements
Advertisements