डिक्की तोड़ कर 40 हजार किये पार

बांधवगभूमि, उमरिया
नगर के संजय मार्केट मे अज्ञात बदमाशों ने एक कालरी कर्मी की बाईक से 40 हजार रूपये उड़ाने की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि चपहा कालरी मे कार्यरत अमृतलाल पिता दशरथ बैगा ने अपनी बहन के इलाज हेतु उक्त राशि स्टेट बैंक की मार्केट एरिया शाखा निकलवाई थी। रकम अपने बाईक की डिक्की मे रख कर अमृतलाल मार्केट आये और स्टेशनरी की दुकान से कुछ सामान खरीदने लगे, तभी आरोपियों ने डिक्की का लॉक तोड़ा और उसमे रखे चालीस हजार रूपये पार कर फरार हो गये। फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *