डार्क पैटर्न के उपयोग के संबंध मे जारी अधिसूचना का कैट ने किया स्वागत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा ई कॉमर्स प्लेटफार्मों पर डार्क पैटर्न के उपयोग को लेकर जारी की गई अधिसूचना का कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि डार्क पैटर्न के जरिये ग्राहकों को धोखा अथवा उनकी पसंद मे हेरफेर करने का प्रयास किया जाता है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल द्वारा पिछले कई वर्षो से लगातार केंद्र सरकार से विशेष दिशा-निर्देश देने की मांग की जा रही थी। संगठन के प्रयासों का नतीजा है कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) द्वारा विगत 30 नवंबर को डार्क पैटर्न की रोकथाम और विनियमन के संबंध मे अधिसूचना जारी की गई है। जो भारत मे सेवाओं को प्रदान करने वाले सभी प्लेटफार्मों, विज्ञापन दाताओं और विक्रेताओं पर लागू है। जिसमे डार्क पैटर्न का सहारा लेने भ्रामक विज्ञापन या अनुचित व्यापार उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन माना जायेगा। ऐसे मे संबंधितों पर जुर्माने का भी प्रावधान है। श्री सोनी ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद ई कॉमर्स कंपनियंा भ्रामक बिजनेस मॉडल के जरिये व्यापारियों का उत्पीडऩ नहीं कर सकेंगी। उन्होने इसे एक स्वागतयोग्य कदम बताते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।